बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि राज्य में बच्चों के स्कूल भी जल्द खोल दिए जाएंगे। नेताजी इनडोर स्टेडियम में शरणार्थी समुदाय के लोगों के बीच जमीन का पट्टा वितरण के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के हालात की समीक्षा करने के बाद ही रोटेशन के जरिए स्कूलों को खोला जाएगा। उन्होंने जल्द इन स्कूलों को खोलने का संकेत देते हुए कहा कि 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ छोटे बच्चों के स्कूल भी जल्द खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को फिलहाल महामारी से बचा कर रखना सबसे ज्यादा जरूरी है इसलिए स्कूलों को बंद रखा गया था। हालांकि इसे बहुत अधिक दिनों तक बंद नहीं रखा जाएगा और जल्द ही छोटे बच्चों के स्कूल भी खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य सरकार ने आठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू कर दी है। इसके अलावा पहली से पांचवी तक की कक्षाएं मोहल्ला स्कूल में चलाई जा रही हैं जो स्कूलों की खुली जमीन पर चल रहे हैं। हालांकि इसमें बच्चों की उपस्थिति बहुत कम रह रही है।