बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के दौरान सभी 294 क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क के लिए चल रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन पर आगामी सात मार्च को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेगा सभा की तैयारियां भाजपा पूरी कर चुकी है। अब उसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उत्तर बंगाल के सबसे बड़े शहर सिलीगुड़ी में पदयात्रा करने वाली हैं। तृणमूल सूत्रों ने बताया है कि छह मार्च को ही मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल के दौरे पर जाएगी और सात मार्च को सिलीगुड़ी में उनकी पद यात्रा होगी। यहां कोलकाता में पीएम मोदी की जनसभा में भाजपा 10 लाख से अधिक भीड़ जुटाने की कवायद में है। उधर उत्तर बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान सभी सीटें गंवा चुकी तृणमूल कांग्रेस हर हाल में पैर जमाने के लिए मशक्कत कर रही है। पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने और अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता डोर टू डोर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। उधर सिलीगुड़ी में ममता की पदयात्रा के जरिए तृणमूल कांग्रेस और सहयोगी दलों ने भीड़ जुटाने की कवायद तेज कर दी है। खास बात यह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के समय एनडीए का हिस्सा रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा अध्यक्ष विमल गुरुंग ने इस बार ममता बनर्जी के समर्थन की घोषणा की है और तृणमूल के पक्ष में बैटिंग कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि दक्षिण बंगाल के कोलकाता और उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी से ममता और मोदी एक दूसरे पर किस तरह भारी पड़ते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *