बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कथित तौर पर मादक पदार्थों के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के हाथों गिरफ्तारी को लेकर ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान-इशारे इशारे में उन्होंने दावा किया है कि शाहरुख खान के बेटे के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है बल्कि उन्हें केवल इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह एक बड़े स्टार के बेटे हैं और उन्हें बदनाम करने का लक्ष्य है। दुर्गा पूजा के दौरान नगर निगम की तैयारियों को लेकर मीडिया से मुखातिब हकीम ने कहा कि देश में अजीब किस्म का दमघोंटू माहौल है। अगर आप भारतीय जनता पार्टी नहीं करते हैं तो आप को जेल में ठूंस दिया जाएगा जबकि अगर आप भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, आपके घर में कोई मंत्री है तो हत्या करने पर भी कोई गिरफ्तार नहीं करेगा। पुलिस की हिम्मत नहीं होगी कि आपके घर आकर आपको पकड़े। केवल एक नोटिस टांगने की फॉर्मेलिटी पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रभावशाली लोगों की भी कैटेगरी है। एक तरफ अगर आप प्रभावशाली स्टार के बेटे हैं तो आपके पास कुछ नहीं भी होगा तो आपको नारकोटिक्स मामले में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ अगर आप भारतीय जनता पार्टी के नेता मंत्री के रूप में प्रभावशाली हैं तो खून करके भी आप आराम से रह सकते हैं, कोई नहीं पूछेगा। उनका इशारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कथित तौर पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों पर कार चढ़ाने के बाद अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने की ओर था।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की पार्टी एनसीपी ने भी दावा किया है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत उनके दोस्त उस शीप में सवार ही नहीं हुए थे जहां से एनसीबी ने कथित तौर पर नारकोटिक्स बरामदगी का दावा किया है।