बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। उकसावे वाली भाषा की वजह से 24 घंटे के लिए प्रचार पर चुनाव आयोग द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरना देने वाली है। इसे लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो बात बात पर सड़क पर बैठ जाती हैं। दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी के लिए सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग कुछ भी मायने नहीं रखता। उनके लिए नियम कानून भी कोई चीज नहीं है। इसीलिए संवैधानिक प्रतिष्ठान के निर्णय के खिलाफ धरना करने जा रही हैं। मंगलवार को घोष ने कहा कि ममता बनर्जी चुनाव को बाधित करने की कोशिश कर रही हैं। सेंट्रल फोर्स के खिलाफ उकसा रही हैं ताकि हिंसा हो। उन्होंने कहा कि ममता की आदत बन गई है बात बात पर सड़क पर बैठ जाती हैं। संसद में कानून बनता है तब उन्हें समस्या है, सुप्रीम कोर्ट कुछ आदेश करे तब भी समस्या है, सड़क पर बैठ जाती हैं। अब चुनाव आयोग के खिलाफ धरना पर बैठ रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में भाजपा नेता हेमंत विश्व शर्मा पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगाया था। पूर्व में योगी आदित्यनाथ पर भी प्रतिबंध लगाए गए थे लेकिन किसी ने भी आयोग के फैसले का अपमान नहीं किया।