बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, चंदननगर, आसनसोल और सिलीगुड़ी नगर निगम में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बोर्ड गठन करने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि आगामी 22 फरवरी को इन चारों नगर निगमों में बोर्ड गठित किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया है कि जिस दिन मेयर का शपथ ग्रहण होगा उसी दिन नवनिर्वाचित पार्षद भी शपथ लेंगे। सिलीगुड़ी नगर निगम में गौतम देव को मेयर बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री पहले ही कर चुकी हैं। बाकी बिधाननगर, आसनसोल और चंदननगर में कौन मेयर बनेगा इस बारे में निर्णय होना बाकी है। बिधाननगर में सब्यसाची दत्त और कृष्णा भट्टाचार्य के बीच प्रतिद्वंदिता है जबकि आसनसोल और चंदन नगर में नए चेहरे को मेयर बनाया जा सकता है। आसनसोल में उज्जवल चट्टोपाध्याय को मेयर बनाए जाने को लेकर चर्चा है। हालांकि चंदननगर में फिलहाल किसे मेयर बनाया जाएगा इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।