बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, 29 मार्च । अमूमन हर छोटे बड़े मुद्दे पर टिप्पणी करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर चुप्पी साध रखी है। ना तो सीएम बनर्जी ने , ना ही उनकी पार्टी की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया आई है जबकि विरोधी दलों की ओर से हर तरफ से प्रतिक्रिया त्व्वीटर पर सामने आ गयी है । मुख्तार अंसारी की मौत पर तृणमूल की चुप्पी पर विरोधियों ने जताया है आश्चर्य ।
उल्लेखनीय है कि गु रुवार रात बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हार्ट अटैक की वजह से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। परिजनों ने जेल में बंद रहने के दौरान उसे धीमा जहर देने के आरोप लगाए हैं। पहले बहुजन समाज पार्टी फिर समाजवादी पार्टी से विधायक रहे अंसारी की मौत पर इन दोनों दलों के अलावा पप्पू यादव, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं ने आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया दी है और मामले की जांच की मांग की है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। माना जा रहा है कि अपराध को प्रश्रय नहीं देने की अपनी नीति पर कायम रहते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहती, इसी वजह से मुख्तार अंसारी की मौत पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।