बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को 215 के करीब सीटें मिलने को लेकर एक बार फिर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की वाहवाही पूरे देश में होने लगी है। इसे लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की है। हालांकि प्रशांत ने दिसंबर महीने में कहा था कि बंगाल में भाजपा अगर डबल डिजिट का आंकड़ा पार कर दी है तो चुनावी रणनीति का काम छोड़ देंगे। उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई है और भारतीय जनता पार्टी महज 76 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। बावजूद इसके उन्होंने रणनीतिकार का काम छोड़ने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात की जानकारी दे दी है।
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बंगाल में प्रधानमंत्री बहुत लोकप्रिय हैं और यही वजह है कि भाजपा को इतनी सीटें मिली हैं।
प्रशांत ने अब नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि वह उस “आईपैक” संस्था को भी छोड़ देंगे जिसके बल पर वह रणनीतिकार के तौर पर काम करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईपैक में उनके पीछे अनगिनत लोगों की टीम है जो बहुत अच्छा काम करती है और उन्हीं की वजह से उनका हर एक कैंपेन सफल होता रहा है। हर बार उनका नाम होता है जबकि काम कोई और करता है। इसलिए वह चाहते हैं कि अब वे लोग आगे आएं और वह पीछे रहेंगे। प्रशांत ने कहा कि वह भविष्य में अलग चुनौती स्वीकार करेंगे। उन्होंने बंगाल में मुस्लिम ध्रुवीकरण और कई अन्य फैक्टर पर बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि अलग-अलग जगहों पर जीत के अलग-अलग कारण हैं। इसीलिए किसी एक वजह के बारे में बात नहीं की जा सकती।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *