बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शुक्रवार को राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करते ही राज्य भर में असंतोष भी दिखने लगा है। दक्षिण 24 परगना के भांगड़ से विधायक अराबुल इस्लाम को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। इसे लेकर उन्होंने पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी को आज मेरी जरूरत खत्म हो गई। मीडिया के कैमरों के सामने वह रो पड़े। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि आज तक आम लोगों के पास खड़े होकर राजनीति की है मैंने। लोगों की सेवा के लिए जो कुछ भी करना पड़ा है वह किया। पार्टी के लिए जो भी आदेश मिले उसका पालन किया हूं। लेकिन अब यह सिला दिया गया है। अब क्षेत्र के लोग जो कहेंगे वही करूंगा।
उधर उनके समर्थकों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों पर टायर भी जलाए।
इसी तरह से सतगछिया से टिकट नहीं मिलने पर विधायक सोनाली गुहा भी रो पड़ीं। उन्होंने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि लंबे समय की दोस्ती का सिला ममता बनर्जी ने ऐसा दिया है। पार्टी के साथ वर्षों से रही हूं। उम्मीद नहीं थी कि इस तरह से किनारे लगाई जाऊंगी।। उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी के परिवार के सदस्य की तरह थी। ऐसा खुद दीदी कहती थीं लेकिन उन्होंने मेरे साथ ऐसा किया यह विश्वास नहीं हो रहा है। रोते हुए उन्होंने ममता बनर्जी को दुआ दी और कहा कि उम्मीद है इस बार भी ममता मुख्यमंत्री बनेंगी। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी तृणमूल के टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी है। खासकर हावड़ा जिले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि तीन विधानसभा सीटों पर बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा उत्तर 24 परगना और अन्य जिलों में भी उम्मीदवारों को लेकर नाराजगी पसरी हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *