बंगाल ब्यूरो

कोलकात। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अपराधियों का मनोबल किस तरह बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े एक महिला के घर में घुसकर 15 लाख रुपये की लूट और दुष्कर्म की घटना हुई है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बुधवार यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच तीन से चार की संख्या में लोग 26 साल की महिला के घर में घुस गए थे। घटना गार्डनरीच थाना क्षेत्र की है। दावा है कि इन लोगों ने घर में 15 लाख रुपये की लूट की थी और 26 साल की महिला से सामूहिक दुष्कर्म भी किया था। देर रात लिखित शिकायत मिलने के बाद बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। भारतीय दंड विधान की धारा 450, 455, 34, 394 और 376 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *