बंगाल ब्यूरो
कोलकाता : सिलीगुड़ी के प्रवीण स्वयंसेवक, अध्यक्ष उत्तर बंग सेवा भारती, मा विभाग संघचालक का दायित्व पालन करने वाले कुलछत्र प्रसाद अग्रवाल, K P Da का स्वर्गवास आज 5 फ़रवरी को अपराह्न 85 वर्ष की आयु में हो गया। पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन 06.02.2024 दोपहर 3 बजे से माधव भवन मे होगा। सभी स्वयंसेबक समय से पहुँचे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे और अपने श्री चरणों में स्थान दे, यही प्रार्थना है।