बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बुधवार को अस्पताल से घर लौट जाएंगे। गत शनिवार को हल्के हार्टअटैक के बाद उन्हें दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां नौ चिकित्सकों की टीम उनकी चिकित्सा कर रही थी। इसके अलावा बेंगलुरु से हृदय रोग विशेषज्ञ देवी शेट्टी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनके इलाज में मददगार रहे हैं। बुधवार को वह विशेष विमान से कोलकाता पहुंचे और अस्पताल में जाकर सौरव गांगुली का हाल देखा। मंगलवार सुबह 9:30 बजे के करीब वहां पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। आज ही घर जा सकते थे लेकिन चुकी आज ही मैं आया हूं इसलिए आज नहीं जा रहे हैं। कल उन्हें छुट्टी दी जाएगी। देवी शेट्टी ने सौरभ की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद उनके इलाज में जुटी मेडिकल बोर्ड के साथ बैठक की और कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
वुडलैंड अस्पताल की सीईओ रूपाली बसु ने भी कहा है कि बुधवार को दादा को छुट्टी दे दी जाएगी। घर पर भी वुडलैंड के डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखेगी।
गौर हो कि शनिवार को हार्टअटैक के बाद जब उन्हें अस्पताल में लाया गया था तो उनकी तीन धमनियों में ब्लॉकेज थे। एक धमनी में स्टेंट लगाया गया था जिसके बाद उनकी हालत लगभग सामान्य हो चली है। दो अन्य धमनियों में भी बाद में स्टेंट लगाया जाएगा। फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है। भविष्य में सौरव जब पूरी तरह से स्वस्थ रहेंगे तो उनकी शारीरिक स्थिति के मुताबिक बाकी धमनियों की एंजिओप्लास्टी होगी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह जिम करते वक्त उनके सीने में दर्द हुआ था और अपराह्न के समय सिर चकराने के बाद वह गिर पड़े थे। अस्पताल ले जाने पर पता चला था कि तीन धामनिया ब्लॉक हो गई हैं उन्हें देखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ तथा सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के कई छोटे-बड़े नेता अस्पताल पहुंचे थे। यहां तक कि केंद्रीय मंत्री तथा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी एक दिन पहले ही कोलकाता आए थे और अस्पताल जाकर सौरव से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी फोन कर सौरव गांगुली का हालचाल जाना था और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।