बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के भवानीपुर में एक टीकाकरण केंद्र का औचक दौरा किया है। दोपहर के समय वह राज्य सचिवालय नवान्न जाने के लिए निकली थीं। अचानक उन्होंने अपनी गाड़ी भवानीपुर के टीकाकरण केंद्र की ओर मोड़ दी। वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बातचीत की और टीकाकरण कर रहे कर्मियों से भी मुलाकात की। उन्होंने सभी प्रक्रियाओं का जायजा लिया। इसके बाद वापस सचिवालय के लिए रवाना हो गई।
सूत्रों ने बताया है कि टीकाकरण कर रहे कर्मियों को उन्होंने सावधानी से टीका लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण में हिस्सा लेने की भी हिदायत दी है।