बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव से पहले तीन और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। बुधवार रात जारी निर्देशिका के मुताबिक आईपीएस डॉ देवाशीष रॉय को पुलिस प्रशिक्षण के एडीजी सह आईजीपी के पद से हटाकर कोलकाता में स्पेशल सीपी के पद पर तबादला किया गया है। इसी तरह से आईपीएस अजेय मुकुंद रानाडे को सिक्योरिटी एंड विजिलेंस के परामर्शदाता के पद के साथ-साथ पश्चिम बंगाल पुलिस प्रशिक्षण में एडीजी सह आईजीपी का प्रभार भी सौंप दिया गया है। आईपीएस सुनील कुमार यादव को रैपिड एक्शन फोर्स सिलीगुड़ी के कमांडेंट के पद से हटाकर सिलीगुड़ी हेड क्वार्टर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का एसपी नियुक्त किया गया है जबकि आईपीएस अजीत सिंह यादव को दुर्गापुर में सीआईएफ के एसपी के पद से हटाकर पश्चिम बंगाल एसटीएफ में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही 24 आईपीएस और डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था जिसमें कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा भी थे।