बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। भाजपा में रहते हुए भी तृणमूल की राह चल रहे राज्य के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी के मां के निधन पर उनके घर जा पहुंचे। रविवार शाम पार्थ की मां शिवानी चटर्जी ने आखिरी सांस ली है। वह 91 साल की थीं। उम्र जनित कई समस्याओं से पीड़ित शिवानी का इलाज नाकतला स्थित उनके घर पर ही चल रहा था।
निधन की सूचना मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी तुरंत पहुंचे। पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बख्शी भी पार्थ के के घर जा पहुंचे थे। इसी बीच सभी को चकित करते हुए राजीव भी जा पहुंचे। उन्होंने अपने करीबी सूत्रों को बताया है कि पार्थ चटर्जी के साथ उनकी मित्रता पुरानी है और संकट के समय वह दोस्त के घर जाएंगे ही। इसके पहले शनिवार को उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष के घर जाकर मुलाकात की थी। भाजपा में रहते हुए भी उन्होंने पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था और सार्वजनिक तौर पर फेसबुक पोस्ट किया था। उसके बाद इस तरह से तृणमूल नेताओं से उनका मुलाकात करना इस बात के संकेत हैं कि वह भी अब भारतीय जनता पार्टी में बहुत अधिक दिनों तक रहने वाले नहीं हैं। सूत्रों ने बताया है कि अगले सप्ताह राजीव राजनीतिक पाला बदल कर सकते हैं।