बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाई गुड़ी के धूपगुडी में कॉलेज के पास बीती रात (17-18 मई) को चार मंदिरों में हुई तोड़फोड़ और उस पर स्थानीय शासन प्रशासन की उदासीनता के विरूद्ध सम्पूर्ण हिंदू समाज आक्रोषित है। विश्व हिंदू परिषद ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कठोरतम सजा की मांग की है।
खबर है कि 2 दुर्गा मंदिर, एक शिव मंदिर तथा एक शनि मंदिर को जिहादियों ने निशाना बनाया है। मंदिर समितियों द्वारा लिखित शिकायत के बावजूद अभी तक किसी भी आक्रांता की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि प्रदेश की ममता सरकार दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी करके कठोरतम सजा दे।