बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुर में सुर मिलाते हुए भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि आगामी दो मई को बंगाल हिंसा से मुक्त हो जाएगा। तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में घायल होने के बाद लगातार मौत से जूझ रही 80 साल से अधिक उम्र की शोभा मजूमदार ने आज दम तोड़ दिया है। इसे लेकर भाजपा नेता ममता बनर्जी पर हमलावर हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि दो मई को बंगाल हिंसा से मुक्त हो जाएगा। लोग ममता बनर्जी और उनके हिंसक शासन को विदा कर देंगे। गत 27 मार्च को राज्य की 30 विधानसभा सीटों पर पहले चरण मतदान हुआ है जिनमें से 26 पर जीत का दावा अमित शाह कर चुके हैं। इसे लेकर ममता ने सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि भाजपा को सभी सीटें जीतने का भरोसा क्यों नहीं है? रसगुल्ला मिलेगा।
इसे लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बहुत हद तक संभव है कि भारतीय जनता पार्टी 30 में से सभी 30 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के दिन जनता ने स्वेच्छा से मतदान दिया और तृणमूल कांग्रेस के गुंडे पोलिंग बूथ पर कब्जा और फर्जी वोटिंग नहीं कर पाए हैं। इसलिए आश्चर्य नहीं है अगर भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करें। जनता का मत भाजपा को ही मिलेगा।