बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। मोहन बागान क्लब के टेंट के पीछे से एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उसकी तस्वीर से पहचानने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने असामान्य मौत का भी मामला दर्ज किया है।
पता चला है कि गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे युवक का शव क्लब के टेंट के पीछे पेड़ से लटका मिला। शव नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ था। उसने काले रंग की पैंट और शर्ट पहनी हुई थी। शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
खबर मिलते ही मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएसकेएम भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक युवक की जेब से 104 रुपये और पेड़ की टहनी से लटकी एक बोतल मिली।