2019 में तृणमूल हाफ, 2021 में साफ

कोलकाता, 21 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणापत्र जारी करने के मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में परिवर्तन होगा और उसके बाद माहौल बदलेगा। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करते हैं। भाजपा का घोषणा पत्र हमारे लिए संकल्प पत्र है जिसमें बंगाल की दशा और दिशा के बारे में हम अपनी योजनाओं को लोगों के सामने पेश करेंगे। इसके लिए हम लोगों ने सजेशन बॉक्स के जरिए लोगों से परामर्श लिया है। हमने लोगों से पूछा है कि आखिर बंगाल कैसा होना चाहिए। हमारा घोषणापत्र भविष्य के बंगाल की तस्वीर होगी। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि पिछले सात सालों के दौरान अखिल भारतीय अध्यक्ष रहते हुए अमित शाह ने बंगाल के संगठन को भी अपने हाथों से तैयार किया है। उन्होंने कहा कि 2019 में ममता बनर्जी हाफ हुई थी 2021 में साफ हो जाएगी। इसी लक्ष्य के साथ भाजपा आगे बढ़ रही है और यह लक्ष्य अमित शाह ने दिया है। हमारा अंतिम लक्ष्य सोनार बांग्ला बनाना है। भाजपा के जो कहती है उससे ज्यादा करती है। हमने धारा 370 हटाने की बात‌ की थी और चुटकी में हटा दिया। इसलिए अब अगर बंगाल के विकास की बात करते हैं तो जरूर करेंगे। बंगाल के लोग अपनी सुरक्षा सम्मान के लिए अधीर होकर इंतजार कर रहे हैं और भाजपा उनकी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरेगी। बंगाल के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा करने के लिए हम लोगों ने मेहनत किया है और इसे जरूर पूरा करेंगे। भाजपा जरूर नया बंगाल बनाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *