पटना । बिहार के भागलपुर से गुरुवार की सुबह गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई है । अबतक दो का शव निकला गया जबकि 20 लोग लापता हैं । हादसा नवगछिया के गोपालपुर तीनटंगा जहाज घाट के पास की बताई जा रही है । जानकारी के मुताबिक नाव पर पचास से अधिक लोग सवार थे । हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से तीस लोगों को डूबने से बचा लिया गया है और उन्हें बाहर निकाल लिया गया है, हालांकि अभी भी 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं । स्थानीय मल्लाहों की ओर से अन्य लोगों की खोजबीन जारी है ।
बताया जा रहा है कि नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा जहाज घाट पर मजदूर और किसान प्राइवेट नाव पर सवार होकर दियारा मकई की बुआई करने के लिए जा रहे थे. लेकिन, अधिक यात्रियों की वजह से नाव पलट गई और डूबने लगी । आनन- फानन में कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई तो कई लोगों को स्थानीय लोगों और मल्लाहों की मदद से बाहर निकाल लिया गया ।
नाव हादसे के बाद तीस से अधिक की संख्या में लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं एक महिला का शव बाहर निकाला गया । पानी से निकाले गए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । प्रशासन के कई आला अफसर समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मल्लाहों के मदद से लापता लोगों को ढूंढने का सिलसिला जारी है ।