अयोध्या से सीधे कोलकाता आए हैं मोहन भागवत,तीन दिनों तक होगी कई महत्वपूर्ण बैठकें

बंगाल ब्यूरो

कोलकाता, 23 जनवरी । अयोध्या में बनकर तैयार हुए भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत एक बार फिर कोलकाता दौरे पर आ गए हैं। इस बार वह तीन दिनों के दौरे पर आए हैं। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने मंगलवार सुबह बताया कि मोहन भागवत अयोध्या से सीधे सोमवार रात 11:30 के करीब कोलकाता पहुंचे हैं। 23 जनवरी और 24 जनवरी को उनके बंगाल में कई कार्यक्रम हैं।

आज मंगलवार (23 जनवरी) को बारासात में सरसंघ चालक मोहन भागवत का कार्यक्रम है। वहां एक हजार से अधिक स्वयं सेवक गणवेश में उपस्थित होंगे। पिछले साल भी 23 जनवरी को मोहन भागवत कोलकाता में थे।

भागवत ने नेताजी‌ सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ‘नेताजी लोह प्रणाम’ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थे।

सरसंघ चालक पिछले महीने दिसंबर में दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आये थे। पूर्व सीबीआई प्रमुख उपेन विश्वास से लेकर भारतीय फिल्म स्टार विक्टर बनर्जी तक, तबला वादक विक्रम घोष से लेकर भाजपा नेता कल्याण चौबे के घर जाकर उनसे अलग से मुलाकात की थी। लोकसभा चुनाव के माहौल में मोहन भागवत के बार-बार बंगाल दौरे की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस बार भी दौरे के दौरान उनका बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मिलने का कार्यक्रम है। हालांकि संघ ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में नहीं बताया है। भाजपा की ओर से दिलीप घोष पहले ही कह चुके हैं कि संघ प्रमुख का दौरा बंगाल में हर साल इसी तरह से होता है। यह कोई नई बात नहीं है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *