गया। श्याम किशोर
महाशिवरात्रि शिव पर्वती विवाह महोत्सव के दौरान पितामहेश्वर स्थित गौरीशंकर मंदिर समिति के द्वारा गुरुवार को भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा आयोजन के मौके पर मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य सह वार्ड 22 के भावी प्रत्याशी प्रतिनिधि शत्रुघ्न भारती उर्फ राजू भारती ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पितामहेश्वर स्थित गौरी शंकर मंदिर से बारात निकालकर कोइरीबारी स्थित पर्वती मंदिर गया था। उन्होंने बताया कि पुराने रीति रिवाज के अनुसार भगवान भोले शंकर की बारात वापस आने के बाद आज चौठारी के रूप में भंडारा का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन में पितामहेश्वर मोहल्ले के बुद्धिजीवियों एवं युवाओं के साथ सभी का सहयोग सराहनीय रहता है। श्री भारती ने कहा कि भंडारा आयोजन के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भगवान भोले शंकर का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस मौके पर उपस्थित विष्णुधारी उपाध्याय ने कहा कि पिता महेश्वर मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य शत्रुघ्न भारती के द्वारा बीते कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। जिसके उपरांत भंडारा में भी उनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला नगर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 22 से प्रत्याशी के रूप में उन्हें हम लोगों ने मन बनाया है। विदित हो कि शत्रुघ्न भारती और उनके पत्नि वार्ड 22 भावी प्रत्याशी चांदनी उर्फ जुली इस समारोह के लिए तन-मन-धन से लगे हुए थे। इस मौके पर सुनील बंबईया, राजकिशोर साहनी, पप्पू गिरी, मनोज भारती के अलावे स्थानीय लोग उपस्थित थे।