भारत पैदल यात्रा का अब तक 256 दिन पूरा, मध्यप्रदेश की ओर रवाना
vijay shankar
गांधीनगर ( गुजरात) : समाजसेवी विजय कुमार अपने भारत पैदल यात्रा के क्रम में गांधीनगर, गुजरात में पहुंच कर अपने दो दिवसीय अनशन करने का पत्र जिलाधिकारी को सौंपा मगर जिलाधिकारी से वहां भी उसकी अनुमति नहीं मिली । जिसके बाद समाजसेवी विजय कुमार मध्यप्रदेश की ओर रवाना हो गए ।
समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि युवाओं को हक दिलाने के लिए उनकी भारत पैदल यात्रा लगातार हो रही है । बरसात व परेशानियों के बीच भी उनकी यात्रा में कोई ठहराव नहीं हो रहा । उन्होंने कहा कि उनकी भारत पैदल यात्रा अब तक 256 दिन पूरा हो चुका है और युवाओं का व्यापक समर्थन व प्रेम पाकर वे काफी उत्साहित है ।