भारत पैदल यात्रा : 35 वा दिन बरपेटा (असम) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
बरपेटा (असम) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 35वें दिन बरपेटा (असम) में सब्जी मंडी में स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में रात्रि विश्राम के लिए रुका । यात्रा को युवाओं का समर्थन मिल रहा है और सभी युवा मान रहे हैं कि जो काम युवाओं को करना चाहिए था, वह काम एक युवा से ऊपर के उम्र के व्यक्ति कर रहे हैं ।
बगोईगांव के सुदुक ब्राह्मो ने एक बातचीत में कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा को हम अपना समर्थन देते हैं और इनका यह काम बहुत अच्छा है । युवाओं के लिए जो मांग समाजसेवी विजय कुमार कर रहे हैं, वह होना चाहिए । युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए और युवाओं की आर्थिक स्थिति बदलनी चाहिए । उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी मांगों के पूरा होने में वक्त लगेगा । फिर भी अगर युवा इनकी यात्रा को हर जगह समर्थन देते रहे तो निश्चित रूप से युवाओं को उनका अधिकार मिल जाएगा और जो अपनी भागीदारी हिस्सेदारी हर क्षेत्र में मिलनी चाहिए वह भी मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि युवाओं को संघर्ष करना पड़ेगा । बगैर संघर्ष किए युवाओं को मांग मिलना मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा से देर सवेर फायदा जरूर मिलेगा ।
वहीँ समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि युवाओं को 80 फ़ीसदी भागीदारी दिलाने के लिए वह संघर्ष करेंगे, भले ही उनकी जान क्यों ना चली जाए । भारत पैदल यात्रा में उनके साथ लालमोहन और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं और सभी का स्वागत हो रहा है जिससे दल के सभी लोग उत्साहित हैं ।