भारत पैदल यात्रा : 92 वा दिन: नादिया (पश्चिम बंगाल) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
नादिया (पश्चिम बंगाल) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा पश्चिम बंगाल के नादिया जिले तक पहुंच गया है । 92 वा दिन नादिया जिले के पलासी में रात्रि विश्राम के लिए समाजसेवी विजय कुमार एक पेट्रोल पंप पर रुके । समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि युवाओं का भरपूर समर्थन-सहयोग मिल रहा है जिसके कारण तपती गर्मी का कष्ट भी हवा हो जा रही है । समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी के बीच उनकी यात्रा चल रही है और परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है फिर भी युवाओं के समर्थन के कारण उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई है । भारत पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ लालमोहन और शिवम् झा भी साथ चल रहे हैं ।
91 दिन मुर्शिदाबाद जिले के गोपीनाथपुर में हुआ रात्रि विश्राम
इससे पहले 91 दिन मुर्शिदाबाद जिले के गोपीनाथपुर में समाजसेवी विजय कुमार ने रात्रि विश्राम पेट्रोल पंप पर किया । यहां स्थानीय युवा शांतनु मुखर्जी ने समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत किया और उन्हें अपना समर्थन देकर मनोबल बढ़ाया । शांतनु मुखर्जी ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा युवाओं के विकास, उत्थान और हर क्षेत्र में उन्हें भागीदारी दिलाने के लिए है जिससे युवाओं का भविष्य बेहतर बनेगा । साथ ही युवाओं के हाथ में बागडोर आने से देश में नई दिशा बनेगी और फिर विकास के नए द्वार खुलेंगे ।