भारत पैदल यात्रा के क्रम में 315 वे दिन जम्मू कश्मीर से लद्दाख की और रवाना
vijay shankar
जम्मू : समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा के क्रम में 315 वे दिन जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं । जम्मू में समाजसेवी विजय कुमार ने दो दिनों का अनशन का कार्यक्रम तय किया था मगर अनशन की अनुमति नहीं मिलने के कारण उनका काफिला लद्दाख की ओर आगे बढ़ गया । जम्मू में रात्रि विश्राम दौरान समाजसेवी विजय कुमार को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है । माइनस तीन से चार डिग्री के शरीर जमाऊ तापमान पर रात गुजारने को उन्हें विवश होना पड़ रहा है । समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि ठंड के कारण उनकी गाड़ी भी परेशान कर रही है और डीजल तक जम जा रहे है । बावजूद वे हिम्मत हारने वाले नहीं हैं और उनकी यात्रा जारी रहेगी ।
313 दिन जम्मू के कठुआ जिला में रात्रि विश्राम
इससे पहले समाजसेवी विजय कुमार ने 313 वे दिन जम्मू के कठुआ जिला में रात्रि विश्राम किया । यहां उनकी मुलाकात केशव शर्मा से हुई जिन्होंने समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा की सराहना की और कहा कि बहुत अच्छे उद्देश्य के लिए समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं । पेशे से मोटर मकैनिक के रूप में काम करने वाले केशव शर्मा ने बताया कि समाजसेवी विजय कुमार के विचार और उद्देश्य राष्ट्रहित में हैं और देश में बदलाव की मांग लेकर समाजसेवी विजय कुमार यात्रा कर रहे हैं । मैं उनकी यात्रा की सफलता की कामना करता हूं । कठुआ जिले में समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात सुनील कुमार के साथ हुई जिन्होंने भी विजय कुमार की यात्रा की सराहना की और भारत पैदल यात्रा को बड़ा काम बताया और कहा की निश्चित रूप से भारत देश में बदलाव के लिए जनमानस में जागरूकता आएगी ।