भारत पैदल यात्रा : 184 वे दिन विरुधुनगर (तमिलनाडु ) में पेट्रोल पम्प पर रात्रि विश्राम
विजय शंकर
विरुधुनगर (तमिलनाडु ) : समाजसेवी विजय कुमार अपनी भारत पैदल यात्रा के 184 दिन पूरा कर चुके हैं और केरल की तरफ उनकी यात्रा चल रही है । 184 वें दिन दल ने तमिलनाडू के विरुधुनगर जिले के पत्तमविधुर में पेट्रोल पम्प पर रात्रि विश्राम किया ।
समाजसेवी विजय कुमार ने एक बातचीत में देश में चल रहे हालिया तिरंगा अभियान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे तौर पर कहा कि तिरंगा तो हर भारतवासियों के दिल में है और होना भी चाहिए । पीएम अगर तिरंगा को प्रचारित,प्रसारित करने को तबज्जो देना ही चाहते हैं तो पहले सभी दलों के लोगों, विशिष्ट जनों, चाहे वह किसी दल के मंत्री, विधायक, सांसद, राज्यसभा सांसद व छोटे-बड़े अधिकारी ही क्यों नहीं हों, सबों की गाड़ियों में दलीय झंडे को हटाकर तिरंगा झंडा लगाने की अनिवार्यता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाएं, यह देश के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल बेरोजगारी, महंगाई और धार्मिक सद्भाव बनाने की जरूरत है, यह अभियान तिरंगे के अभियान से ज्यादा महत्वपूर्ण है । उन्होंने यह भी कहा कि आज विपक्ष दिशाहीन हो गया है व शून्यता की ओर चला जा रहा है । जबकि सदन में विपक्ष की भूमिका सशक्त होनी चाहिए और बेरोजगारी, महंगाई और धार्मिक सद्भाव जैसे मुद्दे को लेकर विपक्ष को सदन, सांसद में अपना विरोध करना चाहिए और बुलंद आवाज उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह देश की व्यवस्था है, आर्थिक संकट से देश गुजर रहा हैं, ऐसे में जरूरी है कि देश में फिजूलखर्ची रोकी जाए, चाहे वह राजनेताओं पर हो या मंत्रियों पर या फिर व्यवसायियों पर हो, फिजूलखर्ची अगर रुकती है तो देश की अर्थव्यवस्था आसानी से पटरी पर आ जाएगी।
184 वें दिन समाजसेवी विजय कुमार ने कालीगुड़ी के रहने वाले स्थानीय युवक सेलवाराज से मुलाकात की । सेलवाराज ने समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा के बारे में कहा कि यह एक अच्छी सोच और युवाओं के लिए भारत पैदल यात्रा करना बहुत ही महत्वपूर्ण है और उनकी यात्रा को वे पूरा समर्थन देते हैं । तेलुगु क्षेत्र में रहते हुए भी छत्तीसगढ़ में अपनी पढ़ाई करने वाले सेलवाराज कहते हैं कि समाजसेवी विजय कुमार ने उनके साथ जो बातें की है और जो अनुभव साझा किया है वह काफी उत्साहवर्धक है और इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी ।
वहीँ 183 वें दिन समाजसेवी विजय कुमार ने तमिलनाडु के मदुरै जिले के मेलाकोत्तई में पेट्रोल पम्प पर रात्रि विश्राम किया । भारत पैदल यात्रा दल में उनके साथ निरंजन कुमार और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।