भारत पैदल यात्रा का 103 वा दिन : झारखण्ड के सिंहभूम जिले में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
सिंहभूम (झारखण्ड ) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 103 वें दिन झारखण्ड के सिंहभूम जिले के दल्कुमगढ़ में रात्रि विश्राम के लिए रुका । भारत पैदल यात्रा को कल एक समारोह में जमशेदपुर के कुछ समाजसेवी सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जिससे समाजसेवी विजय कुमार का हौसला बढ़ गया है ।
स्थानीय युवा द्वारा मिल रहे अपार समर्थन से समाजसेवी विजय कुमार को नयी ऊर्जा मिल रही है और वे आगे बढ़ते जा रहे हैं । ये बातें स्थानीय युवक शरवन सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 103 वें दिन सिंहभूम जिले में रात्रि विश्राम के लिए रुका ।
समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि लोग मान रहे हैं कि अबतक किसी भी दल ने व्यवस्था परिवर्तन की बात नहीं की थी और नहीं लोगों ने युवाओं की इतनी बड़ी भागीदारी मांगी थी । युवा वर्ग उनकी यात्रा से काफी खुश हैं और समर्थन दे रहे जिससे उन्हें ऊर्जा मील रही है । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।