भारत पैदल यात्रा : 121 वे दिन पुरुना कटक, जिला बौद्ध (उड़ीसा) में रात्रि विश्राम 

विजय शंकर
बौद्ध (ओडिशा) : समाजसेवी विजय कुमार व्यवस्था परिवर्तन के लिए भारत पैदल यात्रा पर हैं और यात्रा के 121 वें दिन पैदल यात्रा पुरुना कटक, जिला बौद्ध, उड़ीसा में रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां सेना से सेवानिवृत्त हुए प्रदीप मलिक ने समाजसेवी विजय कुमार का उत्साह बढ़ाया और उनकी मांगों को देश के विकास के लिए जरूरी और सहायक बताया । प्रदीप मल्लिक ने कहा कि यात्रा की समाप्ति जब भी होगी वह समाप्ति के उत्सव में जरूर शामिल होंगे और उनकी खुशी में भागीदार बनेंगे । उन्होंने कहा कि जो देशभक्त नौजवान है उनको प्राथमिकता मिलनी चाहिए । आज समाज की स्थिति गंदी राजनीति के कारण बिगड़ गई है और उससे विकास भी प्रभावित हो गया है । जब तक सही सोच युवाओं में नहीं जागेगी तबतक देश नहीं बदलेगा और नहीं व्यवस्था बदलेगी । उन्होंने जोर देकर कहा कि व्यवस्था बदलने के लिए युवाओं की भागीदारी हर हाल में सत्ता में प्रशासन में ,राजनीति में बढ़नी चाहिए तभी देश की सूरत बदल पाएगी

इससे पूर्व समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात दासापल्ला नयागढ़ जिला, उड़ीसा के संतोष कुमार से हुई और उन्होंने भी समाजसेवी विजय कुमार का भरपूर समर्थन देने का वादा किया । उन्होंने कहा कि युवाओं को भी बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ताकि युवाओं की भागीदारी को लेकर की जा रही भारत पैदल यात्रा अपनी सफलता का मुकाम पा सके । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *