भारत पैदल यात्रा : 291 दिन जयपुर, राजस्थान में पहुंची, नहीं मिली अनशन की अनुमति
vijay shankar
जयपुर (राजस्थान) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 291 वे दिन राजस्थान के जयपुर में पहुंच गई है । राजस्थान की राजधानी जयपुर में समाजसेवी विजय कुमार ने दो दिवसीय अनशन करने के लिए पत्र जिलाधिकारी, जयपुर को दिया मगर अनशन की अनुमति नहीं मिली । इसके बाद समाजसेवी विजय कुमार ने अपनी यात्रा का रूट पंजाब की ओर कर लिया । समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि जयपुर खूबसूरत नगरी है और जयपुर के महलों से अभी भी जो छटाएं बिखरती हैं, उससे जयपुर का इतिहास नजर आता है । उन्होंने कहा कि देश में पिंक सिटी के रूप में मशहूर जयपुर राजे रजवाड़ों की नगरी है ।
भारत पैदल यात्रा 290 वे दिन राजस्थान के टोंक जिले में
समाजसेवी विजय कुमार अपनी भारत पैदल यात्रा में लगातार युवाओं से और नागरिकों से अपनी बातें शेयर कर रहे हैं । यात्रा के 290 वे दिन समाजसेवी विजय कुमार ने राजस्थान के टोंक जिले में एक युवा प्रदीप कोहरिया से मुलाकात की । प्रदीप कोहरिया ने समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा को अपना समर्थन दिया और साथ ही कहा कि बहुत बड़ा उद्देश्य लेकर समाजसेवी विजय कुमार पूरे भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं जिससे देश में युवाओं में जागृति आ रही है । एक वक्त आएगा जब समाजसेवी विजय कुमार की सोच के अनुसार व्यवस्था में परिवर्तन और बदलाव आएगा और युवाओं को हर क्षेत्र में भागीदारी मिलेगी ।