भारत पैदल यात्रा : कोटा , राजस्थान में 284 वा दिन
vijay shankar
कोटा (राजस्थान) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 284 वें दिन भी कोटा (राजस्थान) में ही रही । समाजसेवी विजय कुमार ने यहां स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं बच्चों से मिलकर बातें की और उनके बारे में जानकारी हासिल की । समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि राजस्थान का कोटा बेहतर शिक्षा का बड़ा केंद्र है और देशभर के बच्चे यहाँ पढ़ते आते हैं । राजस्थान में बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर रहता है और यही कारण हैं कि पुरे देश भर के युवा बेहतर शिक्षा पाने को कोटा आते हैं । उन्होंने कहा कि न सिर्फ शिक्षा बल्कि चिकित्सा के क्षेत्र में भी राजस्थान में अच्छी स्थिति है । शिक्षा और चिकित्सा दोनों में सरकार बेहतर काम कर रही है । उन्होंने कहा कि देश में युवाओं के उज्जवल भविष्य और शासन में बदलाव के लिए व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं और उसके लिए भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं । भारत पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।