भारत पैदल यात्रा का 159 वा दिन : गुंटूर ( आंध्र प्रदेश ) में बस स्टैंड में रात्रि ठहराव
विजय शंकर
गुंटूर ( आंध्र प्रदेश ) : समाजसेवी विजय कुमार की पैदल यात्रा 159 वें दिन आंध्र प्रदेश के गुंटूर में पहुंच गई है । 159 वें दिन गुंटुर बस स्टैंड पर समाजसेवी विजय कुमार ने रात्रि विश्राम किया । जिले के अमरावती में समाजसेवी ने 2 दिनों के अनशन का कार्यक्रम निर्धारित किया था मगर गुंटूर प्रशासन ने अनशन की अनुमति नहीं दी । वहां के जिलाधिकारी और समय समस्त प्रशासनिक अधिकारी जनता दरबार में व्यस्त होने के कारण समाजसेवी विजय कुमार के अनशन की औपचारिक प्रक्रिया भी पूरी नहीं की ।
इससे पहले 158 वें दिन कांचीकाचेरला , जिला कृष्णा में एक पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम किया । आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला में समाजसेवी विजय कुमार को उत्साही युवाओं का समर्थन मिला । इस सम्बन्ध में समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि भाषाई भिन्नता के कारण लोगों से सीधा संवाद करने में परेशानी हो रही है । फिर भी तिरंगा देखकर लोग उनसे मिलने आते हैं और उनकी बातों को सुनते हुए शुभकामना भी देते हैं । उन्होंने कहा कि एक बार फिर तिरंगे की ताकत और क्षमता के कारण उन्हें भारत पैदल यात्रा में एक ताकत मिल गई है और वह आंध्र प्रदेश से निकल कर आगे की यात्रा कर रहे हैं ।