Vijay shankar
नई दिल्ली। समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा के क्रम में दिल्ली से लखनऊ की ओर प्रस्थान कर गए हैं और लखनऊ के बाद उनकी वापसी 2 फरवरी को पटना में हो जाएगी। समाजसेवी विजय कुमार ने भारत पैदल यात्रा के क्रम में देश की राजधानी दिल्ली में 4 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आने के बाद दिल्ली में सबसे पहले उनका अभिनंदन गांधी पीस फाउंडेशन में फाउंडेशन के सचिव अशोक कुमार द्वारा किया गया। बाद में समाजसेवी विजय कुमार ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर जाकर राजघाट पर उन्हें नमन किया और आत्म शुद्धि के लिए प्रार्थना की ।

इसके बाद सभाजेवी विजय कुमार ने अगले दिन जंतर मंतर पर जाकर अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया । मांगो में युवा से जुड़ी मांगे थे और देश में परिवर्तन हो वस्थावे बदलाव हो इसकी पुरजोर तरीके से उन्होंने मांग रखी और इसके लिए कई बिंदुओं पर अपने प्रकाश डालें समाज से विजय कुमार इस मौके पर कहा दिल्ली प्रदेश में उनका अभिनंदन किया जाना खासकर गांधी पीस फाउंडेशन के सचिव अशोक कुमार द्वारा पटका पहनाकर और सूत की माला पहना कर जो अभिनंदन किया गया उससे तुम्हें हमेशा याद रखेंगे अभिनंदन समारोह के दौरान करीब घंटे भर का संबोधन उन्होंने लोगों को बताया पूरे देश भवन के दौरान और किसानों ने क्या कुछ बताया है और किस तरह का राज्य है और कैसी जरूरत है युवाओं की है

समजसेवी विजय कुमार ने गांधी पीस फाउंडेशन से चलकर राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर मौन प्रार्थना की और आत्म शुद्धि के लिए भी प्रार्थना की । बाद में देश के प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल पर जाकर नमन किया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीसरे दिन जंतर मंतर पर जाकर 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को अपना ज्ञापन भी समर्पित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *