रामपुर, ओडिशा में साईकिल यात्री बाबु लाल के साथ समाजसेवी विजय कुमार व अन्य

भारत पैदल यात्रा : 125 वें दिन सोनेपुर (उड़ीसा) के रामपुर में किया पेट्रोल पम्प पर रात्रि विश्राम

विजय शंकर
सोनेपुर (उड़ीसा) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा के 125 दिन पूरे हो गए हैं । 125 वे दिन रामपुर में जिला सोनेपुर, उड़ीसा में पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम के लिए लोग रुके । यात्रा के 125 वें दिन समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात एक उत्साही युवक बाबूलाल से हुई जिसने देश में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर 56 दिन की यात्रा साइकिल से पूरी की थी । इस यात्रा में बाबूलाल ने रामपुर से साइकिल से चलकर जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी में जाकर दर्शन किया और फिर वहां से साइकिल से ही वापस रामपुर लौटा । इस दौरान बाबूलाल ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर राज्यों की यात्रा की और दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा उड़ीसा के मंत्री जुएल ओराम से मुलाकात की और उन्होंने बाबूलाल को इस यात्रा के लिए काफी उत्साहित किया । दोनों मंत्रियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए बाबूलाल की सराहना की । बाबूलाल ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलने का प्रयास किया था, मगर मुलाकात नहीं हो पाई । रामपुर, ओडिशा से 12 जनवरी 2015 को निकले बाबूलाल ने वापस 8 मार्च को रामपुर में जब अपने जिले में वापस लौटे तो लोगों ने काफी सराहा । बाबूलाल के साथ अपने मुलाकात के दौरान समाजसेवी विजय कुमार ने यात्रा वृतांत साझा किया । बाबु लाल ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की मांगें काफी जायज है जिसको हर कोई सराहना करेगा ।

सोनेपुर, ओडिशा में टिंकूपथी के साथ समाजसेवी विजय कुमार

वहीँ समाजसेवी विजय कुमार से एक अन्य युवक टिंकू पथी ने मुलाकात की और कहा कि समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा को सब जगह सराहाना मिल रही है । टिंकू पथी ने कहा कि नेताओं का पेंशन बंद करना और बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता देना महत्वपूर्ण मांग है और यह बिल्कुल जनहित में फैसला होगा , अगर सरकारें इसे मान लेती है । उन्होंने कहा कि बेरोजगार होने के बाद युवाओं को जो परेशानियां होती है वह परेशानियां दूर हो जाएंगी अगर बेरोजगारी भत्ता की मांग राज्य सरकारें मान ले ।

124 में दिन ओड़िशा के सोनेपुर जिला के संसमोरे में एक पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम

सोनेपुर, ओडिशा में समाजसेवी विजय कुमार युवा निरंजन कुमार के साथ

124 में दिन ओड़िशा के सोनेपुर जिला के संसमोरे में एक पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम के लिए भारत पैदल यात्रा दल रुका । यहां स्थानीय युवा निरंजन कुमार ने समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा की सराहना की । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ दल में निरंजन सिंह व शिवम् झा भी साथ चल रहे हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *