भद्रक, ओडिशा के मो. जमील के साथ समाजसेवी विजय कुमार

भारत पैदल यात्रा : 116 वे दिन कटक (ओडिशा) के टांगी में रात्रि विश्राम 

टांगी में मनोज कुमार कार के साथ समाजसेवी विजय कुमार

विजय शंकर
कटक (ओडिशा) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 116 वें दिन टांगी , जिला कटक, उड़ीसा में पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां समाजसेवी विजय कुमार का जाजपुर (उड़ीसा) के भद्रक के मोहम्मद जमील का साथ मिला और उन्होंने उनकी यात्रा को समर्थन दिया । मो. जमील ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार का काम बहुत अच्छा है और उनसे मिलकर मेरे अंदर भी सामाजिक कार्यकर्ता बनने और सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा जगी है । मोहम्मद जलील ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार से हुई बातचीत के बाद वे उनसे काफी प्रभावित हुए हैं । उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सरकारी व्यवस्था चल रही है, उससे देश की स्थिति भविष्य में काफी खराब हो जाएगी । इसलिए समाजसेवी विजय कुमार की युवाओं को भागीदारी देने की मांग , युवाओं को सत्ता समेत सभी क्षेत्रों में 80 फीसदी भागीदारी दिलाने की मांग आज समय की मांग है । उससे आगे चलकर देश की परिस्थितियों में बदलाव आएगा और एक अच्छा, सुंदर और मजबूत भारत बन सकेगा ।

मोहम्मद जमील ने बताया कि वे उड़ीसा के भद्रक के रहने वाले हैं और सेल्स और मार्केटिंग का जॉब करके वे अपनी दिनचर्या पूरा करते हैं । मोहम्मद जमील के अतिरिक्त टांगी, जिला कटक, उड़ीसा के मनोज कुमार कार ने भी समाजसेवी विजय कुमार को अपना समर्थन और सहयोग देने की बात कही और कहा कि युवाओं को भागीदारी देने से और समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा से भविष्य में नया भारत बनाने का सपना साकार हो सकेगा । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *