भारत पैदल यात्रा के 307 वें दिन शहीद भगत सिंह नगर, पंजाब में रात्रि विश्राम
vijay shankar
शहीद भगत सिंह नगर (पंजाब) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा के 307 वें दिन शहीद भगत सिंह नगर जिले पंजाब में रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहां समाजसेवी विजय कुमार के साथ एक युवा सुरेश कुमार, जो कृषि उत्पादों की मार्केटिंग का काम करते हैं, की मुलाकात हुई । बातचीत में सुरेश कुमार ने कहा कि युवाओं के लिए और देश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा एक अच्छी बात है । इससे देश के विभिन्न हिस्सों में घूमने से समाजसेवी विजय कुमार युवाओं की समस्या, युवाओं की आवश्यकता और युवाओं की जरूरतों से रूबरू हो पाएंगे । उन्होंने कहा कि देश में आज ऐसी स्थिति बनी है कि मीडिया ने जो देश की छवि उभार रखी है उसे लोग धारणा बना लेते हैं मगर वास्तविकता वह नहीं है और इसकी जानकारी देश भ्रमण से ही स्पष्ट रूप से मिल पाएगी । उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगारी झेल रहे हैं और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार भी सिर्फ युवा वर्ग ही खत्म कर सकता है ।
भारत पैदल यात्रा के 306 वें दिन समाजसेवी विजय कुमार की यही एक अन्य युवक रंजीत कुमार से मुलाकात हुई और उन्होंने भी समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दी और उनकी मांगों में अपनी सहमति दिखाई । समाजसेवी विजय कुमार के साथ भारत पैदल यात्रा दल में निरंजन कुमार व शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।