त्रिवेंद्रम (केरल) में 192वे दिन पहुंचे पर रात्रि विश्राम तमिलनाडु में

Vijay Shankar
त्रिवेंद्रम (केरल) । समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा के 192 दिन केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में पहुंच गया । मगर रात्रि विश्राम के लिए समीपवर्ती राज्य तमिलनाडु के विरुधुनगर में पेट्रोल पंप पर किया ।

समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि देश के गांव की स्थिति जैसा दिखता है उससे यही लगता है जैसे अखबारों और राजनीतिक बयानों से अलग हटकर गांव के लोग जी रहे हैं । अभी भी ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोग उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं । अपनी यात्रा में मूल समस्या भाषा की परेशानी है। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा लगातार अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है । केरल में जब जिला कलेक्टर से मिलने का उन्होंने प्रयास किया तो उस समय मुलाकात नहीं हो पाई क्योंकि जिला कलेक्टर कहीं प्रशासनिक कार्यों में गए हुए थे । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ दल में निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *