भारत पैदल यात्रा : 210 वें दिन कर्नाटक के बेंगलुरु अर्बन इलाके में डीसी ऑफिस के पास रात्रि विश्राम
vijay shankar
बेंगलुरु (कर्नाटक) : समाजसेवी विजय कुमार ने भारत पैदल यात्रा के 210 वें दिन कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु अर्बन इलाके में डीसी ऑफिस के पास रात्रि विश्राम किया । समाजसेवी विजय कुमार ने युवाओं के साथ उनकी समस्या जानने की कोशिश की और अपने मन की बात शेयर की । युवाओं से बातचीत के जरिया उनकी पीड़ा जानी । उन्होंने बताया कि आज सरकारी नौकरियों में सरकारें युवाओं के जीवन में बदलाव लाने की जो बात करती है उसमें शिवाय धोखा के और कुछ नहीं । आज युवा स्वरोजगार के लिए लोन लेने जाते हैं तो उन्हें बैंक अधिकारियों को रिश्वत दिए बगैर लोन नहीं मिलता । इतना ही नहीं रिश्वतखोरी की पराकाष्ठा तो तब होती है जब बैंक और युवाओं के बीच के बिचौलिए एक बड़ी रकम हड़प कर जाते हैं और लोन का एक बड़ा हिस्सा बैंक अधिकारी खुद झपट कर जाते हैं । युवाओं का कहना था कि ऐसे में स्वरोजगार का ढिंढोरा पीटना किसी भी सरकार के लिए ठीक नहीं ।
209 वें दिन कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में बोमासांड्रा में रात्रि विश्राम
इससे पहले समाजसेवी विजय कुमार ने 209 वें दिन कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में बोमासांड्रा में रात्रि विश्राम किया । यहां समाजसेवी की मुलाकात मोहम्मद मंसूर से हुई जिन्होंने भारत पैदल यात्रा को अपना पूरा समर्थन दिया । मोहम्मद मंसूर ने समाजसेवी विजय कुमार को की भारत पैदल यात्रा की सफलता की कामना भी की । समाजसेवी विजय कुमार के साथ भारत पैदल यात्रा दल में निरंजन सिंह और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं ।