भारत पैदल यात्रा : उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजसेवी ने किया रात्रि विश्राम
Vijay Shankar
आगरा । भारत पैदल यात्रा कर रहे समाजसेवी विजय कुमार अभी आगरा से चलकर लखनऊ के रास्ते बढ़ रहे हैं । समाजसेवी विजय कुमार ने बताया की कपकपाती ठंड के बीच उन्हें पैदल चलना मुश्किल हो रहा है, बावजूद इसके वह अपने मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं और लखनऊ पहुंचने में अभी उन्हें 1 सप्ताह का समय और लगेगा । उन्होंने बताया कि भीषण ठंड में भी वे दल के साथ यात्रा कर रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि मेरठ में उनकी मुलाकात अरुण कुमार से हुई थी जिससे उन्होंने अपने यात्रा के अनुभव साझा किए थे । उन्होंने कहा कि युवाओं को देश में प्रतिनिधित्व दिलाना सबसे बड़ी जरूरत व चुनौती है और युवाओं के बल पर ही वे देश में बदलाव लाने की संभावना तलाश रहे है । उन्होंने कहा कि देशभर के युवाओं को उन्होंने जगाने का काम किया है और उन्हें युवाओं का व्यापक समर्थन भी मिल रहा है, जिसके दम पर वे अपने भारत पैदल यात्रा को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने में कामयाब हो जाएंगे।