भारत पैदल यात्रा:360 वे दिन उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद जिले में रात्रि विश्राम
खलीलाबाद (उत्तर प्रदेश)। संपूर्ण भारत की पैदल यात्रा कर रहे समाजसेवी विजय कुमार ने 360 वे दिन उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद जिले में रात्रि विश्राम किया । समाजसेवी विजय कुमार ने एक युवा वशिष्ट यादव के साथ मिलकर अपने यात्रा अनुभव को साझा किया। समाजसेवी विजय कुमार ने कहा है कि युवाओं के लिए उनकी भारत पैदल यात्रा है और इससे युवाओं में जागरूकता पैदा हो रही है, जिसका लाभ युवाओं को भविष्य जरूर मिलेगा ।
वहीं खलीलाबाद के वशिष्ट यादव ने बताया कि समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा एक अच्छे उद्देश्य के लिए हो रही है और युवाओं को एक नई ऊर्जा मिल रही है ।
359 वें दिन उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रात्रि विश्राम
वही इससे पहले 359 वें दिन समाजसेवी विजय कुमार ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रात्रि विश्राम किया। यहां समाजसेवी विजय कुमार के साथ एक युवा अमन यादव की मुलाकात हुई ।अमन यादव ने समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा को एक अच्छे उद्देश्य के लिए बताया और कहा कि युवाओं के हाथ में जब सत्ता आएगी, तभी देश की वर्तमान व्यवस्था में बदलाव आएगा और व्यवस्था में परिवर्तन होगा। समाजसेवी विजय कुमार के साथ भारत पैदल यात्रा दल में निरंजन कुमार और शिवम झा भी साथ चल रहे है।