मनीष कुमार
मुंगेर । भारतीय जनता पार्टी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जमालपुर झेत्र के पूर्वी पाटम पंचायत के पनियारा, चक गांव में जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष क्रिस्टो सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी विकास कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सुदेश कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भाजपा नेत्री साधना सिंह यादव पंचायत समिति सदस्य नीतू कुमारी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान सभा प्रभारी विकास कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एवं बिहार के सरकार द्वारा जनहित में कई जनउपयोगी योजनाएं का शुभारंभ किया है उन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि हमारी पार्टी पंचायत चुनाव में संपूर्ण भागीदारी निभाई थी एवं बिहार के सभी जिला परिषद क्षेत्र में पार्टी समर्थित प्रत्याशी उतारेगी जिसे जिताने का कार्य किया जाएगा ,बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद प्रभारी शैलेंद्र चौधरी ने कहा कि जिला परिषद चुनाव की सफलता हेतु पंचायत स्तरीय बैठक का शुभारंभ किया जा चुका है पार्टी चुनाव का सफलता हेतु संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री संतोष कुमार यादव एवं जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिला परिषद चुनाव की तैयारियां सभी मंडल के अध्यक्षों द्वारा लगभग की जा रही है पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर लगता है कि मुंगेर जिला में जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर पार्टी का काबिज होना तय है बैठक में उपस्थित मंचासीन अतिथियों के साथ-साथ कार्यकर्ता का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भाजपा नेत्री साधना सिंह यादव ने कहा कि एक कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी समर्पित प्रत्याशी को जिताने में हम सब कार्यकर्ताओं को तन मन धन से लगे हुए हैं हम इस अभियान में अवश्य सफल होंगे बैठक में पंचायत समिति सदस्य नीतू कुमारी उपाध्यक्ष ललन मोहक छोटू साहू रोहित गुप्ता शिव शंकर सिंह कार्यक्रम प्रभारी नीरज कुमार यादव राकेश डब्लू यादव आकाश कुमार गणपत मालाकार राकेश कुमार दास वार्ड सदस्य सुबोध कुमार प्रमोद सा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे,इस कार्यक्रम में सेकड़ो महिला पुरुष कार्यकर्ता तथा ग्रमीण सामिल हुए।