संजय श्रीवास्तव

आरा। भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा स्थानीय श्री मैना सुन्दर धर्मशाला के सभागार मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया!इस समारोह मे पदमश्रीं भीम सिंह भवेश और भोजपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉके ऐन सिन्हा ACMO भोजपुर को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया समारोह की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक डॉ राम कृष्ण ने किया l
मुख्य संरक्षक डॉ राम कृष्ण, वरीय संरक्षक
डॉ एस के रूंगटा, उपाध्यक्ष निशी जैन, डॉ अर्चना सिंह , डॉ मों सैफ ने सयुक्त रूप से सम्मानित किया l
कार्यक्रम का स्वागत सचिव , डॉ मों सैफ और निशी जैन ने किया अध्यक्षता और मंच संचालन मुख्य संरक्षक डॉ राम कृष्ण
ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस के रूंगटा ने किया l
अपने संबोधन में पद्म श्री भीम सिंह भावेश ने कहा कि शतरंज संघ के विकास में हमारा सहयोग सदैव रहेगा उन्होंने कहा कि मुझे टोली में शिक्षा अभियान जारी रखने का संकल्प लिया उन्होंने कहा कि समाज के हर शोषण वर्ग को मुख्य धरना में जोड़ने का कार्य करूंगा डॉ के ऐन सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के हर वर्ग में समाज सेवा जारी रखने का संकल्प लिया भीम जी को जो पदम श्री सम्मान मिला उसे भोजपुर जिले का नाम रोशन हुआ मैंने ऐसी मौका कार्य बहुत ही इमानदारी से किया और सेवानिवृत्ति के बाद में समाज सेवा करना चाहूंगा
आज के कार्यक्रम में उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, रंजन कुमार सिन्हा, शुभरज सौम्य, दीपक कुमार अकेला, पादरी अनिल आई एम ए प्रेसिडेंट डॉ राजेश कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल राणा प्रताप सिंह अवधेश कुमार पांडे रामकुमार सिंह सुरेश चौधरी प्रोफेसर डॉ श्वेता सिंह दिलीप कुमार, सुनील नायर आदि शामिल हुएl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *