कहा-क्षत्रिय समाज पर हमला सरकार की ताबूत में आखरी कील साबित होगा
सुरेन्द्र सागर
आरा। भोजपुर के बिहियाँ थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में होली की रात थानाध्यक्ष द्वारा गांव के युवक राहुल सिंह को गोली मारे जाने की घटना के बाद अब तक दोषी थानाध्यक्ष के खिलाफ परिवार द्वारा दिये गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज नही करने और किसी भी तरह की कार्रवाई नही होने को लेकर बुधवार को पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द ने बरुणा गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने घर के आंगन में जाकर महिलाओं से मिली और होली की रात पुलिस के घर मे घुसकर महिलाओं,युवतियों एवं बच्चों के साथ किये गए दुर्व्यवहार,प्रताड़ना, मारपीट और लूटपाट की घटनाओं को विस्तार से सुना।
राहुल सिंह के परिवार की महिलाओं ने पुलिस के आतंकी कार्रवाई की सारी बात बताई और पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द से इस मामले में न्याय दिलवाने का अनुरोध भी किया।
पूर्व सांसद श्रीमती आनन्द ने थानाध्यक्ष की गोली का शिकार हुए युवक राहुल के पिताजी और बक्सर के राजपुर थाना में पदस्थापित एएसआई हरेंद्र सिंह से भी पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली और कहा कि जिस तरीके से पुलिस ने बेवजह इस परिवार को तंग और तबाह किया है,राहुल को गोली मारी गई है और घर की महिलाओ,युवतियों और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार,मारपीट, प्रताड़ित और लूटपाट किया गया है उसे समाज कभी बर्दास्त नही करेगा और जल्द से जल्द दोषी थानाध्यक्ष एवं पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नही होती,उनपर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार नही किया गया तो शासन और प्रशासन को जनसंघर्षों और जनाक्रोश का सामना करना पड़ेगा।
पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द ने कहा कि महिलाओं के साथ आधी रात में पुलिस ने जिस तरीके से घर से खींच खींच कर मारपीट और अपमानजनक कार्रवाई की है वह शासन और सत्ता के मुंह पर तमाचा है और इस सरकार को इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को कार्रवाई करनी ही होगी अन्यथा फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के कार्यकर्ता राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज पर हो रहे सरकारी एवं प्रशासनिक हमले का प्रतिकार करने के लिए व्यापक रणनीति बनाने को लेकर आगामी 3 अप्रैल को पटना में बिहार और झारखण्ड के फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के प्रमुख नेताओं समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक बुलाई गई है।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज पर हो रहा हमला सरकार की ताबूत में आखरी कील साबित होगा।