संजय श्रीवास्तव
आरा। डाक जीवन बीमा में भोजपुर ने बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने बताया कि एक सप्ताह में 1200 से अधिक लोगो ने डाक जीवन बीमा लिया है। भोजपुर ने एक सप्ताह में 90 करोड़ से अधिक का डाक जीवन बीमा किया। डाक विभाग के द्वारा 15 जनवरी से 24 जनवरी तक डाक जीवन बीमा का ड्राइव चलाया गया जिसमे लोगो को डाक जीवन बीमा के बारे में जागरूक किया गया तथा 1200 से अधिक लोगो ने डाक जीवन बीमा कराया l ज्ञातव्य हो कि डाक जीवन बीमा का मूल उद्देश्य लोगो के भविष्य को कम प्रीमियम तथा अधिक बोनस के साथ सुरक्षित करना है l डाक जीवन बीमा/ ग्रामीण डाक जीवन बीमा भारत सरकार के द्वारा संचालित सबसे सुरक्षित एवं सर्वाधिक रिटर्न देने वाली योजना मानी जाती है ।