मुइज्जू की पार्टी वोटिंग रोकने में लगी तभी सांसद आपस में भिड़े
मालदीव : मालदीव की संसद में रविवार को हंगामा हुआ और कई सांसद आपस में भीड़ गए । मालदीव की संसद में मुइज्जू की पार्टी और विपक्षी दलों के बीच जमकर मारपीट हुई । संसद में मुइज्जू कैबिनेट को मंजूरी देने के लिए वोटिंग होनी थी । इसका मुइज्जू की पार्टी विरोध कर रही है , क्योंकि MDP ने 4 सांसदों को मंजूरी न देने का फैसला किया था । मालदीव की संसद के अंदर मारपीट देख वह के लोग भौचक हैं और पुरी दुनिया में शर्मिंदगी झेलनी पद रही है । ताज्जूब तो तब हुआ जब लोग सदन में थे और कार्रवाई चल रही थी तभी कुछ सांसद भोपू बजाने लगे जिसका सत्ता के सांसद विरोध करने लगे । बात बिगड़ी तब सांसदों के बीच मारपीट की नौबत आ गयी और सादगी पसंद सांसद भागने लगे ।
दरअसल मालदीव की संसद में रविवार को मुइज्जू मंत्रिमंडल के लिए वोटिंग होनी थी। लेकिन विपक्षी दल एमडीपी ने साफ कह दिया कि वह चार मंत्रियों की मंजूरी रोक देगी। इसके विरोध में मालदीव में सत्ताधारी दल विरोध में उतर गया । सत्ताधारी गठबंधन पीपीएम-पीएनसी के सांसद सदन में विरोध करने लगे । वह नहीं चाहते कि वोटिंग हो, क्योंकि सदन में वह अल्पसंख्यक हैं। सदन में अल्पसंख्यक दल होकर भी मुइज्जू राष्ट्रपति बन गए। मालदीव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया भारत से काफी अलग है। मालदीव में सांसद और राष्ट्रपति का चुनाव अलग-अलग होता है। पिछले साल मालदीव में राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था। वहीं पीपुल्स मजलिस के सदस्यों का चुनाव 2019 में हुआ था।