नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) का एक 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक 23-01-2024 को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री ए.के. खण्डेलवाल से मुलाकात कर उद्योग तथा रेल से सम्बन्धित विभिन्न विषय वस्तु पर विस्तृत रूप से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्य में रेलवे द्वारा माल ढुलाई, माल ढुलाई के लिए रेल साइडिंग की उपलब्धता, यहाँ उपलब्ध मूलभूत सुविधाऐं के साथ साथ राज्य में रेलवे के चल रहे प्रोजेक्ट तथा भविष्य की कार्य योजना पर भी चर्चा हुई। महाप्रबंधक ने बीआईए प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखी गयी बातों तथा सुझावों को गम्भीरतापूर्वक सुना तथा उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिया। पुनः महाप्रबंधक द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के कार्य क्षेत्र में चल रही विभिन्न प्रोजेक्ट्स, उनके अद्यतन स्थिति तथा भविष्य में रेलवे द्वारा लायी जाने वाली योजनाओं पर प्रतिनिधिमंडल को आवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा महाप्रबंधक को बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रांगण में सदस्यों के साथ वार्तालाप करने हेतु आमंत्रित भी किया गया। पुनः प्रतिनिधिमंडल पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद से भी मुलाकात कर रेलवे के विभिन्न वाणिज्यिक विषय से जुड़े बिन्दु पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के महासचिव श्री गौरव साह, कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार पूर्व अध्यक्ष श्री रामलाल खेतान, अरूण अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष एकेपी सिन्हा के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर समिति के को-चेयरमैन श्री विवेक झुनझुनवाला शामिल थे।