प्रेस विज्ञप्ति
बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आज होटल मौर्या, पटना में Investors Meet का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन थे। Investors Meet के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास की संभावना पर चर्चा करने के साथ साथ राज्य में स्थापित हो रही मेगा फूड पार्क के संबंध में उद्यमियों एवं निवेशकों को जानकारी देना था। इस कार्यक्रम में सरकार की ओर से उद्योग मंत्री के अतिरिक्त उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री बृजेश मेहरोत्रा, बियाडा के कार्यकारी निदेशक श्री भोगेन्द्र लाल तथा श्री संतोष कुमार सिन्हा उपस्थित थे।
राज्य सरकार द्वारा केन्द्रीय योजना के तहत राज्य के मोतीपुर में स्थापित किए जा रहे मेगा फूड पार्क पर उद्योग विभाग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों एवं निवेशकों को विस्तृत रूप से Power Point Presentation के माध्यम से जानकारी दी गयी। मेगा फूड पार्क के संबंध में जानकारी दी गयी कि मोतीपुर मेगा फूड पार्क 160 एकड़ के क्षेत्रफल में स्थापित हो रहा है जिसमें सरकार की ओर से सभी आधारभूत संरचना विश्व स्तरीय होंगी। फूड पार्क में ब्वउउवद थ्ंबपसपजल ब्मदजमत के अंतर्गत विभिन्न सुविधाऐं यथा कोल्ड स्टोरेज, टेस्टींग संेटर, भंडारण सुविधा, अपशिष्ट उपचार संयत्र, Primary Processing Center आदि स्थापित किए जायेंगे। इस मेगा फूड पार्क में लगने वाले इकाईयों को सुगमतापूर्वक गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निकटवर्त्ती क्षेत्रों यथा मधुबनी, दरभंगा, कुमारबाग (बेतिया) में भी Primary Processing Center सरकार द्वारा स्थापित किया जायेगा। इस फूड पार्क के स्थापित हाने से बड़ी संख्या में रोजगार उत्पन्न होंगे तथा कृषकों को भी उनके कृषि उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा।
अपने संबोधन में माननीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थापित होने जा रहे उक्त मेगा फूड पार्क में राज्य के बाहर के निवेशकों ने अपना इकाई स्थापित करने की रूची दिखायी है। उन्होंने राज्य के स्थानीय उद्यमियों को इस मेगा फूड पार्क का लाभ लेने तथा अपनी इकाई स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सरकार द्वारा स्थापित हो रहे उक्त मेगा फूड पार्क के आसपास बहुत सारे उद्यमी अपनी इकाई लगाने जा रहे हैं। आने वाले समय में यह क्षेत्र खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के एक हब के रूप में विकसित होगा। माननीय मंत्री द्वारा राज्य के उद्यमियों को यह आश्वासन दिया गया कि जल्द ही वे केन्द्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री पशुपति पारस जी के साथ बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रांगण में एक बैठक करेंगे, जिसमें केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के पदाधिकारीगण तथा राज्य सरकार के पदाधिकारीगण रहेंगे जिसमें केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के खाद्य प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने के लिए निर्धारित योजनाओं के सम्बन्ध मंे विस्तृत रूप से चर्चा की जायेगी, जिससे कि राज्य में खाद्य प्रसंस्करण के उद्योगों का त्वरीत गति से विकास हो सके।
इस अवसर पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री बृजेश मेहरोत्रा ने खाद्य प्रसंस्करण तथा कृषि आधारित उद्योग के लिए सरकार के नीतियों तथा कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से जानकारी दिया।
कार्यक्रम में उद्यमियों को यह भी जानकारी दी गयी कि मेगा फूड पार्क के अतिरिक्त खगड़िया में लग रहे फूड पार्क को जल्द ही पूर्णरूप से विकसित कर कार्यशील किया जायेगा। जहानाबाद के पास 30 एकड़ में एक निजी फूड पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास आया है। राज्य सरकार नियमानुसार इस फूड पार्क को सहायता उपलब्ध करायेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों ने स्थापित होने जा रहे मेगा फूड पार्क के संबंध में अनेक प्रश्न पूछे गये जिसका उत्तर माननीय मंत्री महोदय द्वारा दिया गया। कुछ उद्यमियों द्वार उक्त मेगा फूड पार्क में इकाई स्थापित करने के संबंध मंे अपनी रूची भी व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में बीआईए के पदाधिकारीगणों के साथ साथ सदस्यगणों एवं अन्य उद्यमीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन बीआईए के महासचिव श्री आशीष रोहतगी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *