विजय शंकर
पटना । स्वरोजगार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बल प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) द्वारा सूर्य मोहिनी चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से एसोसिएशन प्रांगण में संचालित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन हो गया। दो दिनों तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सौर ऊर्जा आधारित घरेलू उपकरणों के स्थापना, उनके रख-रखाव तथा उनके मरम्मत से सम्बन्धित कार्यों पर महिलाओं को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक दोनो तरह से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज प्रतिभागियों को सौर ऊर्जा आधारित उपकरणों के साथ साथ घरेलू उद्योग के रूप में महिलाओं द्वारा कौन-कौन से व्यवसाय किए जा सकते हैं, इस पर भी महिलाओं को जागरूक किया गया। घरेलू उद्योग के रूप में महिलाएं पापड़ निर्माण का व्यवसाय अपना सकती है। प्रशिक्षण के दौरान सौर ऊर्जा से चलने वाले पापड़ निर्माण मशीन का प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ इसका संचालन कैसे किया जाता है इसके सम्बन्ध में भी महिला प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी। इसी तरह सिलाई, इम्ब्रॉडरी जैसे कार्य के लिए भी सौलर ऊर्जा आधारित मशीन का प्रदर्शन कर महिलाओं को उनके संचालन तथा रख-रखाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही साथ प्रतिभागियों को छोटे छोटे घरेलू उपकरण जैसे वाशिंग मशीन, बिजली आयरन, सौलर लैम्प आदि का मरम्मत महिलाएं अपने घर पर ही कैसे कर सकती है, इस सम्बन्ध में भी उन्हें प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण समापन होने के साथ प्रतिभागि महिलाओं को एसोसिएशन के Women’s Empowerment Sub-Committee के चेयरपर्सन एवं सूर्य मोहिनी चेरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका श्रीमती संध्या सिन्हा एवं Selco Foundation के भोला नाथ द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया