विजय शंकर 

पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) का एक दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राम लाल खेतान के नेतृत्व में राज्य सरकार के मुख्य सचिव से मुलाकात कर बालू की अनुपलब्धता के कारण हो रही परेशानी के साथ साथ लॉकडाउन के परिपेक्ष्य में दुकानों को खोले जाने के सम्बन्ध में वर्तमान दिशा निर्देश के कारण हो रही दिक्कत के सम्बन्ध में उनका ध्यान आकृष्ट किया तथा एक ज्ञापन भी सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि ज्ञापन में हमने मुख्य सचिव का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है कि बालू उपलब्ध नहीं होने के कारण एक तरफ बहुत से इकाईयों के प्रोजेक्ट जो निर्माणाधीन है, वह रूक गये हैं, जिसके कारण उनके प्रोजेक्ट पूरा होने में विलम्ब के कारण एक ओर तो बैंकों से लिए गये उधार पर अनावश्यक सूद का भार वहन करना पड़ेगा। दूसरी ओर प्रोजेक्ट विलम्ब होने की स्थिति में अनावश्यक रूप से अनेक तरह की वैद्याानिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कंस्ट्रक्शन उद्योग तो बालू की कमी के कारण बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कंस्ट्रक्शन उद्योग के गतिविधियों में कमी होने के कारण कंस्ट्रक्शन उद्योग से प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़े उद्योग यथा सिमेंट, छड़, स्टोन चिप्स, हार्डवेयर तथा अन्य विभिन्न प्रकार के फिटिंग्स निर्माण करने वाले उद्योग बुरी तरह एक ओर तो प्रभावित हो रहे हैं दूसरी ओर बड़ी मात्रा में इस उद्योग से जुड़े दैनिक मजदूर का रोजगार भी प्रभावित हो रहे हैं। बेरोजगारी की विषम परिस्थिति उत्पन्न होने से रोकने तथा आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रखे जाने के मद्देनजर ही सरकार ने कोरोना काल में लगाये गये लॉक डाउन तथा पाबन्दियों के दौरान भी औद्योगिक एवं कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को निर्बाध रूप से जारी रखे जाने की अनुमति प्रदान की थी। इसी प्रकार बालू की बिक्री में आने वाली गिरावट के कारण बालू से प्राप्त होने वाले 5 प्रतिशत जी.एस.टी., सिमेंट से प्राप्त होने वाले 27 प्रतिशत जी.एस.टी. के साथ साथ अन्य वस्तुओं से राज्य सरकार को प्राप्त होने वाले जी.एस.टी. राजस्व का भी नुकसान होगा। बालू की कमी के कारण अवैध खनन एवं चोरी – कालाबाजारी जैसे गतिविधियों में बढ़ोतरी होने लगी है।
श्री खेतान ने आगे बताया कि कोविड-19 महामारी के घट रहे प्रभाव के मद्देनजर सरकार द्वारा अनलॉक की घोषणा एवं रियायतों दी गई है। लेकिन अभी भी दुकानों को एक दिन बीच करके ;ंसजमतदंजम कंलद्ध खोले जाने का आदेष है। इससे राज्य के करोड़ो व्यवसायियों व उनके कर्मचारियों बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखकर इसे प्रत्येक दिन खोले जाने की अनुमति दिए जाने का मांग भी रखा है। श्री खेतान ने आगे बताया कि मुख्य सचिव ने हमारी बातों को ध्यानपूर्वक सुना तथा समस्या के निराकरण के लिए आश्वासन भी दिया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष के साथ पूर्व अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *