नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : राज्य सरकार की बहुप्रतिक्षित वस्त्र एवं चर्म उद्योग नीति को आज मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत किए जाने पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उद्योग मंत्री शैयद शाहनवाज हुसैन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नयी नीति का स्वागत किया है।
मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृत बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति (वस्त्र एवं चर्म) 2022 पर अपनी भावना एवं उदगार व्यक्त करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने कहा कि आज के दिन राज्य के औद्योगिक दृष्टि से एक महत्त्पूर्ण दिन के रूप में याद रखा जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं  उद्योग मंत्री शाहनवाज के दूरदर्शी चिन्तन ने राज्य में औद्योगिक विकास को नया गति देना शुरू किया है। वस्त्र एवं चर्म उद्योग के विकास, जिसमें राज्य में विकास की असीम सम्भावनाऐं है, के साथ राज्य को औद्योगिक मानचित्र पर पुनः स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाने वाली साबित होगी।

एसोसिएशन के महासचिव आशीष रोहतगी ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वस्त्र एवं चर्म नीति राज्य में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के साथ बड़ी मात्रा में रोजगार के नये अवसर सृजित करेगी, क्योंकि कृषि के बाद वस्त्र एवं चर्म प्रक्षेत्र तथा इनकी अनुशंगी उत्पादन इकाईयाँ, श्रम उन्मुखी उद्योग होने के नाते, रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराते हैं, जिसकी बिहार राज्य में बड़ी आवश्यकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *