उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन से मिलकर औद्योगिक विकास के लिए ज्ञापन सौंपा बीआईए प्रतिनिधिमंडल ने 

विजय शंकर 
पटना । बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएषन का एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज 28 जुलाई को राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन से मिल कर राज्य के औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न बिन्दु पर चर्चा की तथा एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को एक लिखित ज्ञापन भी दिया। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को राज्य के औद्योगिकरण को गति देने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए सरकार द्वारा बनायी जा रही टैक्सटाइल एवं लेदर पॉलिसी के सम्बन्ध में चर्चा की।

 

एसोसिएशन द्वारा सोपे गये ज्ञापन में मुख्य रूप से औद्योगिक भूखंड के लिए राज्य में अलग से एम.वी.आर. निर्धारित किए जाने, राज्य में सरकार की ओर से होने वाली खरीदारी में राज्य के स्थानीय उद्योगों की भागिदारी बढ़ाने के लिए सरकार की खरीद अधिमानता नीति की समीक्षा करते हुए आवश्यक संशोधन के साथ अधिसूचित किए जाने, केन्द्रीय भूजल बोर्ड के आदेश के आलोक में राज्य के उद्योगों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर राज्य के लिए नया एक्ट का जल्द से जल्द निर्धारण किए जाने, राज्य में विभिन्न शहरों के लिए तैयार हो रहे मास्टर प्लान में भविष्य की औद्योगिक आवश्यकता के मद्देनजर, औद्योगिक उपयोग के लिए भूखंड चिन्हित करने, राज्य में औद्योगिक भूखंड की सुलभ उपलब्धता के हेतु निजी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को प्रोत्साहित किए जाने, पूर्व में गठित इण्डस्ट्रीज कैबिनेट को पुनर्जीवित करते हुए इसे कार्यरत किए जाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा अनेक बिन्दु पर अपने कार्यालय को तत्काल समुचित कदम उठाने का निर्देश भी दिया। बीआईए के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राम लाल खेतान, तीनों उपाध्यक्ष संजय भरतीया. सुधीर चन्द्र अग्रवाल व औ पी सिंह , महासचिव आशीष रोहतगी , दो पूर्व अध्यक्ष के.पी.एस केसरी व अरुण अग्रवाल और दो पूर्व उपाध्यक्ष संजय  गोयनका व जे.पी. सिंह शामिल थे ।   

मंत्री द्वारा प्रतिनिधिमंडल को यह अवगत कराया गया कि राज्य सरकार द्वारा मुजफ्फरपुर के नजदीक मोतिपुर में स्थापित किए जा रहे फूड पार्क को सरकार विश्व स्तरीय फूड पार्क के रूप में विकसित करने जा रही है। उन्होंने बन रहे फूड पार्क में, एसोसिएशन के माध्यम से, उद्यमियों से निवेश करने का आहवान किया। मंत्री महोदय द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि सरकार राज्य में उपलब्ध कच्चा चमड़ा को राज्य में लेदर आधारित उद्योग को विकसित कर उपयोग में लाये जाने तथा टेक्सटाइल उद्योग का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। टेक्सटाइल एवं लेदर प्रक्षेत्र में काम करने वाले देश के जाने माने उद्यमियों से इस विषय पर चर्चा भी की गयी है।

मंत्री द्वारा होटल प्रक्षेत्र में राज्य में निवेश किए जाने के लिए उनके स्तर से किए जा रहे प्रयासों तथा इस दिशा में हुई प्रगति से भी एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल के साथ साझा किया गया तथा यह जानकारी दी गयी कि होटल प्रक्षेत्र में निवेश के साथ राज्य में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल के द्वारा राज्य में उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच परिवहन सुविधा की कमी के कारण हो रही कठिनाईयों की ओर भी ध्यान दिलाया गया जिसपर मंत्री महोदय द्वारा इस दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए यह बताया गया कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से किए जा रहे कार्य से समस्या का स्थायी समाधान बहुत जल्द होने जा रहा है। मंत्री ने इस अवसर पर एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल को तथा एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से उद्योगपतियों का आहवान किया की, राज्य में औद्योगिक निवेश का जो माहौल तैयार हुआ है, इस अवसर का लाभ उठाये तथा राज्य में निवेश करें, सरकार हमेशा सहयोग देने हेतु तत्पर है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *